Advertisement

कोरोना का रौद्र रूप: 24 घंटे में दर्ज हुए 3,46,786 नए मामले, 2,624 और लोगों ने गंवाई जान; केंद्र से SC- क्या है नेशनल प्लान

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई।...
कोरोना का रौद्र रूप: 24 घंटे में दर्ज हुए 3,46,786 नए मामले, 2,624 और लोगों ने गंवाई जान; केंद्र से SC- क्या है नेशनल प्लान

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हुई। संक्रमण की वजह से देश में 2,624 और नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,38,67,997 है।

ये भी पढ़ें- "एक देश-एक दर", बैठक में पीएम मोदी से बोले केजरीवाल- "आप बताएं, ऑक्सीजन के बिना लोग मरते हैं तो मैं किसे कॉल करूं"

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, केंद्र से पूछा- क्या है नेशनल प्लान

वहीं, वैक्सीन की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ। देश के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हो रहा है। राज्य-दर-राज्य डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस वक्त सबसे अधिक राजधानी दिल्ली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। राज्य में लगातार पॉजिटिविटी रेट में उछाल देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें- सभी राज्यों के आंकड़ें यहां क्लिक कर जानें...

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट करीब 36 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 24,331 नए मामले सामने आए हैं जबकि 348 और लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। राजाधानी में ऑक्सीजन की भारी कमी है। इस वजह से शुक्रवार की सुबह देश के जाने-माने अस्पतालों में से एक सर गंगा राम में गंभीर हालत में भर्ती 25 से अधिक मरीजों ने ऑक्सीजन खत्म होने की वजह से जान गंवा दी।

देश की मौजूदा कोरोना स्थिति की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को हाई-लेवल मीटिंग बुलाई। इस दौरान केजरीवाल ने राजधानी में ऑक्सीजन की स्थिति पर हालात बयां करते हुए पीएम मोदी से कहा कि अभी तक के मुताबिक राज्य में ऑक्सीजन की सात सौ टन से अधिक की मांग है। केंद्र ने दिल्ली के कोटे को बढ़ाकर चार सौ से अधिक कर दिया, इसके लिए मैं केंद्र का आभारी हूं। लेकिन, राज्य को अभी तक अपने कोटे का ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री जी जबसे ये दिक्कतें शुरू हुई है। दिनभर मेरे फोन बजते रहते हैं। स्थिति बहुत भयावह है। अस्पताल बोलते हैं कि उनके पास दो घंटे, तीन घंटे का ऑक्सीजन ही बचा है। यदि समय पर दिल्ली को ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है तो मैं केंद्र में किसे फोन करूं। लोगों को ऑक्सीजन के बिना नहीं मरने दे सकते हैं।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad