Advertisement

कोविड-19: बूस्टर डोज से पहले बढ़ी कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते एक दिन में आए कोविड के नए मामले एक बार फिर डरा रहे हैं। आज यानी...
कोविड-19: बूस्टर डोज से पहले बढ़ी कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन आए 20 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते एक दिन में आए कोविड के नए मामले एक बार फिर डरा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए मामले 20 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को सुबह कोरोना के 20,038 नए मामले सामने आए हैं जबकि, जानलेवा वायरस के कारण 47 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 16, 994 मरीज रिकवरी कर अपने घरों को लौट गए। आज लगातार दूसरे दिन भी नये संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार रही है। वहीं, देश में आज एक्टिव केस की संख्या 1,39,073 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों को मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के नये संक्रमितों की संख्या एक दिन में 20,139 आई थी। आंकड़ों के अनुसार, करीब 145 दिन बाद देश में एक दिन में 20 हजार से अधिक मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.49 फीसदी है।

वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिल्ली में कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 3.44 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई है। वहीं, एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,289 हो गई।

महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,229 नए मामले सामने आए। वहीं, चार मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। विभाग ने बताया कि, नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,12,452 हो गए। वहीं, मृतकों की संख्या 1,48,005 पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को राज्य में संक्रमण के 2,575 नए मामले सामने आए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad