भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से करीब 24 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,086 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही, देश में महामारी के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,864 तक पहुंच गई है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 2.90 फीसदी है। एक दिन में करीब 12,456 ठीक होकर संक्रमणमुक्त पाए गए हैं।
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार की शाम तक दिल्ली में कोरोना के 420 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 5.25 फीसदी पर पहुंच गई। राजधानी में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि संक्रमितों और मरने वालों के नये मामले के साथ ही राजधानी में संक्रमितों और मरने वालों का आंकड़ा क्रमश: 1937433 तथा 26272 हो गया है। आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में 2938 उपचाराधीन मरीज है, यह आंकड़ा एक दिन पहले 3268 था। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रविवार को 648 नये मामले सामने आये थे और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार की शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई, जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 431 नए मामले मिले। बुलिटेन के अनुसार, पिछले एक दिन में 2,062 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। अब तक कुल 78,16,933 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    