Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले दर्ज, कल की तुलना में 3 हजार केस हुए कम

देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16 हजार से ज्यादा...
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,464 नए मामले दर्ज, कल की तुलना में 3 हजार केस हुए कम

देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में 16,464 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 39 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते जान गई है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं। दिल्ली अब भी तीसरे नंबर पर मौजूद है, अब तक पूरे देश में 87 करोड़ से ज्यादा कोरोना की टेस्टिंग हो चुकी है।

बता दें कि रविवार की तुलना में दैनिक मामलों और मौत के मामलों में आज कमी देखी गई है। रविवार यानी 31 जुलाई को देश में 19673 नए केस सामने आए थे। वहीं, 39 लोगों की जान गई है जबकि रविवार को शनिवार यानी 30 जुलाई की तुलना में 11.5% कम केस दर्ज किए गए थे। देश में 30 जुलाई को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी। वहीं, संक्रमण से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी।

दिल्ली में 31 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.39 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, इस दौरान  944 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,230 है।

इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार पहले की तरह ही तेज है। पूरे देश में अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 204 करोड़ के ऊपर पहुंच चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक भारत में कोरोना की कुल 2,04,34,03,676 डोज लग चुकी है। यही वजह है कि कोरोना की पहली, दूसरी, तीसरी लहर के मुकाबले कोरोना से हुईं मौतों पर लगाम लगाई जा सकी है। पहले के मुकाबले, अब कम लोगों को अस्पताल ले जाने की नौबत आ रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad