Advertisement

पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 2259 नए मामले, 20 लोगों ने गंवाई जान, करीब 15 हजार एक्टिव केस

देश में लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में बीते 24 घंटों में कमी दर्ज की गई है या ये कहें कि देश...
पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 2259 नए मामले, 20 लोगों ने गंवाई जान, करीब 15 हजार एक्टिव केस

देश में लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में बीते 24 घंटों में कमी दर्ज की गई है या ये कहें कि देश में कोरोना के हालात फिलहाल स्थिर नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना लगभग 2 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2259 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले 19 मई को भी लगभग 2300 कोरोना केस सामने आए थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को 2,259 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 4,31,31,822 हो गए। पिछले 24 घंटों में राष्ट्र ने 20 और मौतों की सूचना दी है। देश में अब सक्रिय मामले 15,044 हैं और इसमें कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल था। कुल मरने वालों की संख्या 5,24,323 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रशासित संचयी कोविड-19 वैक्सीन की खुराक शुक्रवार को 192 करोड़ को पार कर गई। गुरुवार शाम 7 बजे तक 13 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इसमें कहा गया है कि देर रात तक दिन के लिए अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 18-59 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को शाम 7 बजे तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 47,761 एहतियाती खुराक दी गई, जिससे इस आयु वर्ग में दी गई ऐसी खुराक की कुल संख्या अब तक 16,25,744 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad