Advertisement

कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, बीते दिन आए 3,993 नए मामले, 108 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,993...
कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, बीते दिन आए 3,993 नए मामले, 108 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामले समाने आए है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस 50,000 से कम पर पहुंच गए है। वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में स्थिति सामान्य हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले घटकर 49,948 हो गए हैं। 108 मौतों के साथ, अब तक मरने वालों की संख्या 5,15,210 हो गई है। 663 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामलों सबसे कम दर्ज किए गए। पिछली बार भारत में कोरोना के नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को दर्ज किए गए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले सामने आए थे। यह दूसरी बार है जब नए मामलों की संख्या 5,000 से कम रही है।

वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,79,13,41,295 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन (21,34,463 खुराकें लगाई गईं। देश में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad