देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आज एक बार फिर देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली इजाफा देखा जा रहा है। देश में रोजाना आने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। वहीं, एक दिन पहले यानी गुरुवार को कोरोना वायरस के 16299 नए मरीज सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमितों के 16,561 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 18,053 लोग स्वस्थ भी हुए हैं और 1,23,535 एक्टिव केसेज दर्ज किए गए हैं। वहीं, कल के मुकाबले आज पॉजिटिव आए लोगों की संख्या में लगभग 200 मरीजों की बढ़त हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कल (11 अगस्त) को देश में 16,299 नए मामले दर्ज किए गए। उससे पहले 9 अगस्त को देश में संक्रमितों के 12,751 मामले आए थे। आठ अगस्त को 16167, सात अगस्त 18,738 नए मामले, 6 अगस्त 19,406 नए मामले, 4 अगस्त को 19,893 नए मामले और 3 अगस्त को 17,135 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
राजधानी में एक बार फिर कोरोना केसेज तेजी से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में 11 अगस्त को कोरोना मरीजों के 2,726 नए मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना पॉजिटिव मरिजों के 19,760 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या में करीब 50 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।
वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो 11 अगस्त को कोविड संक्रमितों के 1,877 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़े के साथ ही राज्य में अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार कल यानी 11 अगस्त को संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,162 हो गया।