Advertisement

देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले, 26 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव बरकरार है। बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,678 नए...
देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मामले, 26 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव बरकरार है। बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,678 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329 हो गई है। इनमें से 5,25,454 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,30,713 हो गई है। वहीं, एक दिन पहले देश में 18,257 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,629 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,78,266 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.69 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,04,024 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,976 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 66,73,029 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,150 मरीजों की मौत हुई है। 35,01,529 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,79,021 मामलों और 40,081 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में फिर दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है। बीते दिन यहां 2,591 नए मामले सामने आए, लेकिन मौत किसी की नहीं हुई। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,537 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार को 2,884 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 942 नए मामले सामने आए।

वहीं, टीकाकरण अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,98,88,77,537 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 11,44,145 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad