Advertisement

देश में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से अधिक नए मामले, 53 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।...
देश में कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में 19 हजार से अधिक नए मामले, 53 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 19 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि 53 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा बैठे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,893 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले कल से लगभग दो हजार ज्यादा हैं यानी 3 अगस्त को देश में 17,135 नए मामले सामने आए हैं। केवल 24 घंटे में ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार पहुंच गया। वहीं, इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि 7 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,117 पर पहुंच गई। प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आए थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 434 नये मामले सामने आए हैं।

दिल्ली

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,073 नए मामले सामने आए और 5 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 11.64 फीसदी रही। राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad