Advertisement

कोरोना: देश में बीते दिन मिले 6,563 संक्रमित, 132 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,563 नए मामले...
कोरोना: देश में बीते दिन मिले 6,563 संक्रमित, 132 ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,563 नए मामले सामने आए और 132 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,46,838 हो गई है। इनमें से 4,77,554 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 82,267 रह गई है।

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 151 मामले सामने आ चुके हैं और सरकार ने इसके प्रसार को देखते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,563 नए मामले आए, 8,077 रिकवरी हुईं और 132 लोगों की कोरोना से मौत हुई।  

कुल मामले: 3,47,46,838

सक्रिय मामले: 82,267

कुल रिकवरी: 3,41,87,017

कुल मौतें: 4,77,554

कुल वैक्सीनेशन: 1,37,67,20,359

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,49,596 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,349 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 52,17,589 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 44,503 मौतें हुई हैं। इसी तरह 30,02,427 मामलों और 38,288 मौतों के साथ कर्नाटक और 27,39,806 मामलों और 36,680 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

वहीं, नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 902 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं नौ मरीजों की मौत हुई। इसी तरह केरल में 2,995 लोगों को संक्रमित पाया गया और 96 मरीजों की मौत दर्ज हुई। यहां बीते कई महीनों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

कर्नाटक में 300 मामले सामने आए और एक मौत हुई, वहीं तमिलनाडु में 610 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और चार मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,37,67,20,359 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 15,82,079 खुराकें लगाई गईं। 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad