दुनियाभर में कोरोना वायरस से जंग अभी भी जारी है। इस बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7,584 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 3,791 मरीज ठीक भी हुए हैं।
देश में लगातार दूसरे दिन सात हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,584 नए केस मिले हैं। इससे पहले कल यानि गुरुवार को कोरोना के 7,240 मामले सामने आए थे।
इसके अलावा बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कारण इस अवधि में 24 लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुवार को 9 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या लगातार कम है। इस वजह से सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना से 3,791 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर अब 36,267 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं जबकि 5 लाख 24 हजार 747 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,35,050 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही कल तक कुल 85,41,98,288 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।