देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद अब तक कुल 3,40,45,666 लोग इस घातक वायरस से ठीक हो चुके हैं।
दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84 फीसदी है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे है। अब तक कुल 125.75 करोड़ टीकाकरण हो चुका है।
इस बीच अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने के बाद भारत में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। इस नए वेरिएंट की भारत में भेज एंट्री हो चुकी है। अभी तक भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक भारतीय नागरिक है और दूसरा शख्स दक्षिण अफ्रीका का है। भारतीय नागरिक में 21 नवंबर को लक्षण (बुखार और शरीर में दर्द) सामने आए थे। अगले दिन टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे।
कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव को लेकर विदेश से आने वाले लोगों की कोरोना जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है। यदि कोई मरीज मिल रहा है तो उसको फौरन आइसोलेट कर दिया जा रहा है।