Advertisement

घट रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 9,923 नए मामले, एक्टिव केस 79 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में गिरावट नजर आई है।...
घट रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 9,923 नए मामले, एक्टिव केस 79 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में गिरावट नजर आई है। बीते एक दिन में कोरोना के 9 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 हजार 293 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं, 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुतिक, देश में कोरोना के 79 हजार 313 मामले सक्रिय हैं जबकि कोरोना के प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है। देश में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 27 लाख 15 हजार 193 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 24 हजार 890 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। बीते सोमवार को देश में 13 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1310 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1116 लोग कोरोना से ठीक हुए। महाराष्ट्र में अब 10 लाख 62 हजार 280 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97 फीसदी है। अगर एक हफ्ते की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 0.181 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। महाराष्ट्र में अभी 14,089 एक्टिव मरीज हैं।

दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,04,493 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 69,897 मरीजों की मौत हुई है।

39,61,361 मामलों और 40,071 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,61,560 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad