देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। covid19india.org के मुताबिक, अब तक देश में 5,49,197 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 16,487 लोगों की जानें गई हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2,10,880 है। वहीं 3,21,774 लोग ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में 380 मौतें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 380 मौतें और 19,459 नए #COVID19 मामले दर्ज़ किए गए। भारत में पॉजिटिव मामले 5,48,318 हैं जिसमें 2,10,120 सक्रिय मामले, 3,21,723 ठीक / विस्थापित / डिस्चार्ज और 16,475 मौतें शामिल हैं।
अभी तक करीब 58.56 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं
एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 58.56 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा उठाए गए चरणबद्ध एहतियाती कदमों से उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं। भारत में लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने की तारीख एक जून तक संक्रमित लोगों की संख्या 3,38,324 थी। देश में रविवार को संक्रमण के 19,906 मामले सामने आए। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 15 हजार से अधिक हुई है।
दिल्ली में 2,889 नए मामले
दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में 2,889 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 83,077 हो गई है जिसमें 27,847 सक्रिय मामले, 52,607 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2,623 मौतें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में 5,493 नए केस, 156 मौतें
महाराष्ट्र में आज 5,493 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 156 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है जिसमें 70,607 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं मुंबई के धारावी इलाके से आज 13 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,245 हो गई है। मृत्यु का आंकड़ा 81 है।
राजस्थान में और 8 मौतें, मध्य प्रदेश में 221 नए केस
राजस्थान में रविवार रात 8:30 बजे तक 327 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 17,271 है और मृत्यु का आंकड़ा 399 है। वहीं मध्य प्रदेश में आज 221 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 13,186 है और राज्य में 2,545 सक्रिय मामले हैं। मौत का आंकड़ा 557 है।
पश्चिम बंगाल में 10 की मौत
पश्चिम बंगाल में आज 572 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं,10 मौतें हुईं और 404 रिकवर हुए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,283 हो गई है।
तमिलनाडु में 3,940 मामले
तमिलनाडु में आज 3,940 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 54 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 82,275 है जिसमें 45,537 डिस्चार्ज, 35,656 सक्रिय मामले और 1,079 मौतें शामिल हैं।
तेलंगाना में 983 नए मामले, कर्नाटक में 16 की मौत
तेलंगाना में 983 नए मामले सामने आए हैं और 4मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 14,419 हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 247 हो गया है। तेलंगाना में 9000 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,172 मरीज़ को छुट्टी दे दी गई है,जबकि कर्नाटक में 1,267 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें बेंगलुरु शहर से 783 मामले शामिल हैं और कुल मामलों की संख्या 13,190 है। आज कोरोना से 16 की मौत हुई है, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 207 हो गई है।
आईटीबीपी में 6 मामले, महाराष्ट्र पुलिस में एक की मौत
पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6 और कर्मी का कोविड19 टेस्ट पॉजिटिव आया। अब तक कुल 90 सक्रिय मामले हैं और 223 ठीक हो चुके मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटों में 150 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,666 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।