क्रिकेट की आवाज कहे जाने वाले मशहूर पत्रकार और कॉमेंटेटर किशोर भीमानी का गुरूवार को कोलकाता में निधन हो गया। वो लंबे समय से बिमारी से जूझ रहे थे। किशोर भीमानी को मीडिया और कमेंट्री के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भीमानी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, किशोर भीमानी पुराने जमाने के क्रिकेट लेखक थे। जिस तरह से खिलाड़ी क्रिकेट के लिए खेलता है, उसी तरह से उन्होंने क्रिकेट के लिए लिखा। उनके जीवनसाथी और पुत्र गौतम के प्रति संवेदना।
The man who called the 1986 Tied Test is no more. Rest in peace, Kishore Bhimani.
— Clayton J Murzello (@ClaytonMurzello) October 15, 2020