Advertisement

'ओमिक्रोन' के खतरे के बीच हुआ फैसला, 15 दिसंबर से शुरू नहीं होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट यानी 'ओमिक्रोन' का खौफ नजर आने लगा है। ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण 15...
'ओमिक्रोन' के खतरे के बीच हुआ फैसला, 15 दिसंबर से शुरू नहीं होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट यानी 'ओमिक्रोन' का खौफ नजर आने लगा है। ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण 15 दिसंबर से बहाल होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को टालने का फैसला किया गया है। फ्लाइट्स अगले आदेश तक के लिए स्थगित रहेंगी।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से जारी आज एक नोट में कहा गया है, 'बदले वैश्विक परिदृश्य के कारण स्थिति पर गहराई से नजर रखी जा रही है और सभी हितधारकों से चर्चा के बाद इंटरनेशनल यात्री सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने का फैसला किया जाएगा और इसे उचित समय पर सूचित किया जाएगा।'

बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद समय-समय पर विभिन्न देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए गए और उनके बीच सीमित हवाई सेवाएं शुरू की गई। फिलहाल भारत का लगभग 28 देशों के साथ एयर बबल पैक्ट है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad