चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी, उनके स्टाफ, उनके रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायु सेना के जवानों को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर बुधवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर जिले के सुलूर में सैन्य अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार चौदह में से 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। भारतीय वायुसेना की जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग से उठता धुंआ
बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश
तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर का मलबा।
इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे।
तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर का मलबा