राजधानी दिल्ली के कैंट इलाके में 9 साल के बच्ची के साथ कथित रेप और हत्या के मामले की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। अब इस मामले में जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाकर जहां बच्ची जलाई गई उस जगह से नमूने लिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गयी। परिवार का कहना है कि वो बच्ची का अर्धजला शरीर शमसान घाट से लेकर आ गए थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: नाबालिग बच्ची से रेप मामले में ट्वीट कर बुरे फंसे राहुल गांधी, ट्वीटर इंडिया को नोटिस जारी
मामले में आरोपी पुजारी राधेश्याम, लक्ष्मीनारायण, कुलदीप और सलीम के कमरों से उनके कपड़े जब्त किए हैं और वाटर कूलर निकालकर उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है।
बच्ची के घरवालों ने आरोप लगाया है कि रविवार की शाम जब बच्ची श्मशान घाट से पानी भरने गयी थी तब वहां उसकी मौत हो गयी थी और पुजारी ने जबरन बच्ची का अंतिम संस्कार करवा दिया।