बैठक के बाद उमा भारती ने बताया कि अगले 45 दिनों के दौरान एक योजना तैयारी की जाएगी ताकि यमुना की सफाई को लेकर काम शुरू किया जा सके। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही एक बैठक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री एम वेकैया नायडू के साथ होगी जिसमें कई और मुद्दों पर चर्चा होगी।
दरअसल केजरीवाल ने उमा भारती से आग्रह किया था कि जब तक केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री बैठक में नहीं होंगे तब तक कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया जा सकता। उसके बाद उमा भारती ने कहा कि शीघ्र एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐतिहासिक नदी की स्वच्छता और इसकी पुरातन गरिमा को लौटाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना है।