मुंबई में हर साल संजय निरुपम छठ पूजा का आयोजन कराते आ रहे हैं। इस बार जब चर्चा हुई कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे तो निरुपम ने कहा कि वह आए स्वागत है, पर कोर्ट का आदेश है कि किसी भी धार्मिक आयोजन का इस्तेमाल राजनैतिक मंच की तरह नहीं होना चाहिए।
चार दिन चलने वाले इस उत्सव में देवेन्द्र फणनवीस ने आज सुबह की पूजा में हिस्सा लिया। वह सुबह साढ़े पांच बजे पूजा स्थल पहुंच गए थे। उन्हें मुंबई भाजपा इकाई के महासचिव अमरजीत मिश्र ने बुलावा दिया था।