Advertisement

भारत में दिखेंगे डायनासोर!

सिनेमाघरों में धूम मचा रही हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में एक ऐसे पार्क की परिकल्पना की गई है जिसमें आप डायनासोर की दुनिया को नजदीक से देख सकते हैं और अब ऐसा पर्दे से बाहर हकीकत की दुनिया में संभव होने जा रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि हकीकत की दुनिया में दिखने वाले ये विशालकाय जीव त्रिआयामी तकनीक और रोबोटिक तकनीक से निर्मित होंगे।
भारत में दिखेंगे डायनासोर!

कोलकाता की साइंस सिटी जल्द ही अपने ‘नए विज्ञान की खोज’ हॉल को शुरू करने जा रही है जहां दर्शक डायनासोर के वास्तविक आकार के मॉडलों के बीच खुद को पाएंगे और धरती पर जुरासिक काल में रहने वाले इन जानवरों की दुनिया की सैर का आनंद उठा सकेंगे। इस हॉल में त्रिाआयामी तकनीक, वॉयस ओवर, विशेष प्रभाव के माध्यम से डायनासोर के मॉडलों को असली डायनसोर का रूप दिया गया है। यह जानवर धरती से लगभग साढ़े छह करोड़ साल पहले विलुप्त हो गए थे। साइंस सिटी के निदेशक अरिजित दत्त चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमने इस अनुभव को अंधेरी सैर नाम दिया है। हर वाहन नौ लोगों के एक समूह को लेकर यात्रा करेगा। जैसे-जैसे वाहन आगे बढ़ेगा आप डायनासोर को देख सकेंगे, पार्श्व में कहानी और वॉयस ओवर को सुन सकेंगे। इसके बाद एक ध्वनि एवं प्रकाश शो भी इस सैर का हिस्सा होगा।

सैर के दौरान इस विशालकाय जीव के 50-55 रोबोटिक मॉडलों से आपका दीदार होगा जो आपके सामने जुरासिक काल को जीवंत बना देंगे। जुरासिक काल की यह प्रदर्शनी साइंस सिटी की ‘इवैल्यूएशन ऑफ लाइफ’ दीर्घा का हिस्सा होगी। चौधरी ने बताया कि यह सैर 15-20 मिनट की होगी और इसे इस साल अक्तूबर के अंत तक दर्शकों के लिए शुरू किया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad