Advertisement

अब डिजिटल होगा वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल में एक क्लिक से कर सकते डाउनलोड

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता पहचान पत्र के...
अब डिजिटल होगा वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल में एक क्लिक से कर सकते डाउनलोड

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस डिजिटल आईडी कार्ट को मतदाता अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है। अधिकारियों के मुताबिक ये ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है जिसे डिजिटल लॉक द्वारा सुरक्षित और प्रिंट किया किया जा सकता है।  

इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

मतदाता फोटो पहचान पत्र के इस डिजिटल वर्जन को मतदाता हेल्पलाइन ऐप और वेबसाइटों https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ के माध्यम से क्लिक कर सकते हैं।

बता दें कि यह सुविधा पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की जा रही है। बयान में कहा गया है कि फिजिकल कार्ड को प्रिंट और मतदाताओं तक पहुंचाने में काफी समय लगता है। यह डिजिटल कार्ड का उद्देश्य दस्तावेज को तेजी से और आसानी से मतदाताओं तक पहुंचाने का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad