ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड हस्तियों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। शुक्रवार को एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी पूछताछ करेगी। जांच में सहयोग देने के लिए अर्जुन रामपाल घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गए हैं। इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर से भी दो दिनों तक पूछताछ की।
गौरतलब है कि, बीते दिनों अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद एनसीबी ने अभिनेता और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को समन भेजा था। दूसरी ओर, एनसीबी ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है। पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का भाई) और अर्जुन का करीबी है।
बुधवार की रात एनसीबी ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी और समन जारी कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग नौ घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, अर्जुन रामपाल और पॉल बार्टल से आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।
इस पूरे मामले में अर्जुन और उनकी लिव इन पार्टनर का नाम तब सामने आया, जब एनसीबी को गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एगिसियलोस डेमेट्रियड्स के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद हुईं। अभी एगिसियलोस डेमेट्रियड्स एनसीबी की गिरफ्त में है।