Advertisement

दुविधा में क्रिकेट प्रेमी, मैच बचाएं कि बिजली

जब भारत-पाकिस्तान का मैच हो तो कोई तर्क-वितर्क काम नहीं करता है। जैसे पर्यावरण की चिंता करने वाले भी यह याद नहीं रखेंगे कि आज अर्थ अवर है जिसमें हर साल एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी जाती है।
दुविधा में क्रिकेट प्रेमी, मैच बचाएं कि बिजली

हर साल अखबारों में अपील जारी की जाती है। दुनिया भर में हर साल एक दिन सिर्फ एक घंटे के लिए बिजली के सभी उपकरण, बत्तियां बंद करने की मुहिम का इस साल 9वां साल है। दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी पिछले चार-पांच सालों से इस मुहिम को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। लोग स्वेच्छा से अपने टीवी, कम्प्यूटर और अन्य तरह के बिजली के उपकरण एक घंटे (रात साढ़े आठ से साढे नौ) बंद रखते हैं।

लेकिन आज ही कोलकाता में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। जाहिर सी बात है कोई भी मैच एक घंटे में खत्म नहीं हो सकता। जो लोग अर्थ अवर में बिजली बंद करते आ रहे हैं, उनके लिए यह वक्त दुविधा का है कि वह मैच का रोमांच बचाए रखें या धरती की भलाई के लिए बिजली बंद रखें।

भारत में कई लोगों को अंधविश्वास रहता है कि यदि वह मैच नहीं देखेंगे तो भारत हार जाएगी। ऐसे में जाहिर सी बात है, धरती बचाने से ज्यादा मैच बचाना ज्यादा जरूरी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad