लॉकडाउन के बीच चौथी बार दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार की रात करीब 9:08 मिनट पर यह महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। ये आलम उस वक्त है जब लॉकडाउन की वजह से अधिकांश लोग अपने घरों में हैं। इस दौरान सबसे पहले 12 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उसके बाद 10 मई और 14 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए।