Advertisement

भूकंप से फिर हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.7 तीव्रता मांपी गई

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई।...
भूकंप से फिर हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.7 तीव्रता मांपी गई

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को फिर भूंकप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से अधिकाश लोगों को महसूस नहीं हुआ। यह भूकंप दोपहर करीब 1: 26 बजे महसूस किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले  रविवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यह भूकंप शाम करीब 5: 45 पर महसूस किया गया था। आईएमडी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मांपी गई थी। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में ही हैं। ऐसे में यदि इसकी तीव्रता ज्यादा होती तो जोखिम भरा हो सकता था। खबरों के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह के क्षति होने की कोई खबर नहीं आई है।

भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल

लगातार दो दिनों से आ रहे भूकंप को लेकर लोग डरे हुए हैं। कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर लोग अपने घरों में हैं। हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है।

 

 

 

 

 

 

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad