हाल ही में विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दलों ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इसके स्थान पर मतपत्र का इस्तेमाल करने की हिमायत की थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही थी।
पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के गड़बड़ी मुक्त और सुरक्षित होने का राजनीतिक दलों को भरोसा दिलाने के लिए जल्द ही उनकी एक बैठक बुलाएगा। जैदी के मुताबिक वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग कर चुनाव प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता लाने तथा लोगों का भरोसा बढ़ाने का है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था, ‘‘हम जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक करेंगे जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि हमारी ईवीएम हमारी प्रशासनिक एवं तकनीकी सुरक्षा प्रणाली के मुताबिक किस तरह से छेड़छाड़ से मुक्त और सुरक्षित हैं।’’
बता दें कि ईवीएम के दुरूपयोग का आरोप लगाने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित बसपा नेता मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं।