पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज होती जा रही है। नीरव मोदी के मुंबई स्थित निवास पर ईडी छापेमारी कर रही है। इसके अलावा नीरव मोदी के सूरत के 3 और दिल्ली के एक ठिकाने पर भी छापेमारी हो रही है।
ED raids underway at 5 locations; 3 locations in Surat, 1 in Delhi and #NiravModi's Mumbai residence
— ANI (@ANI) February 19, 2018
पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में जहां नीरव मोदी पर जांच की तलवार लटकी हुई है, वहीं कई दूसरे उद्योगपति भी ईडी के निशाने पर आए हैं। ईडी ने पुणे के दो, थाणे के तीन और औरंगाबाद के एक ठिकाने में भी रेड डाली है।
ED raids underway 2 locations in Pune, 3 in Thane and 1 in Aurangabad #PNBScam
— ANI (@ANI) February 19, 2018
वहीं केन्द्र सर्तकता आयोग (सीवीसी) ने पीएनबी के अधिकारियों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था जो अब खत्म हो चुकी है।
बता दें कि रविवार को भी ईडी ने पीएनबी घोटाले से जुड़े करीब 47 जगहों पर छापेमारी की। इसके अलावा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित 3 लोगों को एजेंसियों की तरफ से समन किया गया है। ED ने इस मामले में नई दिल्ली के साकेत मॉल, वसंत कुंज और रोहिणी में छापेमारी की थी।
गौरतलब है कि अब तक की कार्रवाई में ईडी ने 5674 करोड़ रुपये के हीरे, सोने के जेवर सीज किए हैं। आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, इसके प्रमोटर मेहुल चोकसी और अन्य के नौ बैंक खातों से लेन-देन पर कल रोक लगा दी थी। इसके अलावा नीरव मोदी, उनके परिवार के सदस्यों और उनके स्वामित्व वाले फर्मों की 29 संपत्तियां कुर्क कर ली गई हैं और 105 बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी गई है।