Advertisement

नागालैड में आठ जवानों की मौत

नागालैंड के मोन जिले में चरमपंथियों ने असम राइफल्‍स के सात जवानों समेत कुल आठ सुरक्षाकर्मियों को मार डाला है।
नागालैड में आठ जवानों की मौत

मारे गए सैनिकों में सात असम राइफल्‍स के जवान और एक प्रांतीय सेना का जवान था। समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ सेना को ले जा रहे दो ट्रकों पर चरमपंथियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया। नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड पर इस हमले का शक जताया जा रहा है।

मोन, गुवाहाटी से करीब 400 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। खबरों के मुताबिक इस हमले में छह जवान घायल भी हो गए हैं। नागा चरमपंथी संगठन नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड अपने लिए स्वतंत्र राज्य की मांग कर रहा है। इस संगठन ने पिछले महीने ही भारत सरकार के साथ चल रही शांति वार्ता ख़त्म कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad