Advertisement

विवादित बयान पर कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भारतीय जनता...
विवादित बयान पर कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार तथा मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के मामले में नोटिस जारी किया है।

आयोग ने श्री कमलनाथ को 48 घंटे के भीतर इस नोटिस का जवाब देने को कहा है।

आयोग द्वारा बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भाजपा ने 18 अक्टूबर को यह शिकायत दर्ज की थी कि श्री कमलनाथ ने ग्वालियर के डाबरा में अपने एक चुनावी भाषण के दौरान श्रीमती इमरती देवी को “आइटम” बताया था और यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शिकायत की जांच की और इससे सही पाया।
आयोग ने भी श्री कमलनाथ के वीडियो का ट्रांसक्रिप्ट करने के बाद इस आरोप को सही पाया। विज्ञप्ति में श्री कमलनाथ उद्धृत करते हुए जो पंक्तियां पेश की गई है उसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने इमरती देवी का नाम न लेते हुए उन्हें आइटम बताया है आयोग ने 48 घंटे के भीतर श्री कमलनाथ को अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad