नर्मदा नदी के संरक्षण से जुड़े दवे को उनकी पर्यावरणीय समझ को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने देश का पर्यावरण राज्य मंत्री बनाया था। संघ की गतिविधियों को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानने वाले दवे 2009 से मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे। उनका जन्म 6 जुलाई 1956 को उज्जैन के भदनगर में हुआ था।
दवे ने प्रारंभिक शिक्षा उज्जैन से ही ग्रहण की। इसके बाद आगे की पढ़ाई इंदौर के गुजराती कॉलेज में की। मध्य प्रदेश में सिंहस्थ का सफलता पूर्व आयोजन करने में दवे ने अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 5 जुलाई 2016 को केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाला था। वह जल संसधान समिति और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार समिति में बतौर सदस्य शामिल रहे। ग्लोबल वार्मिंग पर संसदीय समिति में भी वह सदस्य थे। बहुत कम लोगों को पता होगा कि सादे जीवन के मालिक दवे को हवाई जहाज उड़ाने का बहुत शौक था। वह एक कॉमर्शियल पायलेट थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है।
Absolutely shocked by the sudden demise of my friend & a very respected colleague, Environment Minister Anil Madhav Dave ji. My condolences.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017
Anil Madhav Dave ji will be remembered as a devoted public servant. He was tremendously passionate towards conserving the environment.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2017