कोरोना महामारी के बीच पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियो ने अपने-अपने सर्वे में किसकी सरकार बन रही है, कौन फिर से सत्ता में वापसी कर रहा है। पश्चिम बंगाल में क्या फिर से ममता बनर्जी की वापसी हो रही है। इस पर से अपने अनुमान और सर्वे के आधार पर सीटों का गणित जारी कर दिया है। हालांकि, जनता का फैसला दो मई को मतगणना के साथ सामने आएगा, जो ईवीएम में कैद हुआ है। पश्चिम बंगाल में फिर से कड़ी टक्कर के साथ ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। जबकि, असम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। एक बार फिर से भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है।
जिस मकसद के साथ बीजेपी ने केरल में मेट्रो मैन कहे जाने वाले श्रीधरन को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था, वो एग्जिट पोल के मुताबिक पूरा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।140 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी को महज दो सीटे ही मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि, एलडीएफ को बहुमत से अधिक 104 से 120 सीटों के मिलने का अनुमान इंडिया टूडे-एक्सिस माइ इंडिया ने लगाया है।
विभिन्न एग्जिट पोल्स एजेंसियों द्वारा जारी किए गए सीटों की संख्या...
पश्चिम बंगाल (292 सीट)
सी-वोटर सीएनएक्स इंडिया-टूडे एक्सिस माय-इंडिया टूडे-चाणक्य
टीएमसी- 152- 164 128- 138 130- 156 169-191
बीजेपी- 109- 121 138- 148 134- 160 97- 119
कांग्रेस- 14- 25 11- 21 0- 02 0- 04
तमिलनाडु (234 सीट)
सी वोटर सीएनएक्स इंडिया-टूडे एक्सिस माय-इंडिया टूडे- चाणक्य
एआईएडीएमके- 46- 68 58- 68 38-54 57
डीएमके- 164- 186 160- 170 175- 195 175
एएमएमके - 0- 8 4- 6 1- 2 00
एमएनएम- 0- 2
केरल (140 सीट)
इंडिया-टूडे माई-इंडिया सीएनएक्स सी-वोटर टूडे-चाणक्य
एलडीएफ- 104- 120 72- 80 74 93- 111
यूडीएफ- 20- 36 58- 64 65 26- 44
बीजेपी- 0- 2 1-5 01 0- 06
असम (126 सीट)
इंडिया-टूडे माइ इंडिया टूडे-चाणक्य सीएनएक्स सी-वोटर
बीजेपी- 75- 85 61- 79 74- 84 58- 71
कांग्रेस- 40- 50 47- 65 40-50 53- 66
अन्य- 1- 4 0- 5 1- 05 0- 05
पुड्डुचेरी (30)
इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया सी- वोटर सीएनएक्स
बीजेपी- 20- 24 19- 23 16- 20
कांग्रेस- 6- 10 6- 10 11- 13
अन्य- 0- 01 01- 02 00