नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन में हिंदुओं को आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। योगराज सिंह को किसान आंदोलन के दौरान हिंदू महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने उन्हें अपनी फिल्म से बाहर कर दिया है। योगराज सिंह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में काम कर रहे थे। वहीं उनके बेटे और दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा है,’ योगराज सिंह की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम भूमिका थी परंतु महिलाओं के खिलाफ उन्होंने जैसी टिप्पणी की है उसे सहन नहीं किया जा सकता, चाहे महिला किसी भी समुदाय की हों।’
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा,’ वैसे हम फिल्म और राजनीति को एक साथ नहीं मिलाते लेकिन योगराज सिंह के बयान की अनदेखी नहीं की जा सकती। मेरी फिल्म कश्मीर में अल्पसंख्यकों के नरसंहार के बारे में है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को फिल्म में नहीं चुन सकता जो समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहा हो विशेष रूप से धर्म के आधार पर। मैंने उन्हें एक पत्र भेजा है,वो अब मेरी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।’
उधर, किसान आंदोलन पर अपने पिता के विवादित बयान पर युवराज सिंह ने कहा है कि इस मामले में उनकी सोच अपने पिता से मेल नहीं खाती। एक भारतीय होने के नाते, मैं उनके बयानों पर बहुत उदास और परेशान हूं।