Advertisement

शहीद फिरोज अहमद ने किया था फेसबुक पर पोस्ट, 'कब्र में मेरे साथ पहली रात को क्या होगा'

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर हमले में शहीद हुए एसएचओ फिरोज अहमद डार का लिखा पोस्ट लोगों को भावुक कर रहा है।
शहीद  फिरोज अहमद ने किया था फेसबुक पर पोस्ट, 'कब्र में मेरे साथ पहली रात को क्या होगा'

शहीद एसएचओ फिरोज अहमद डार को शुक्रवार रात को आखिरी विदाई दी गई। शहीद का पार्थिव शरीर जब पुलवामा स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया। शहीद डार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पुलवामा जिले स्थित उनके पैतृक गांव डोगरीपोरा पहुंचा। डार के गांव के लोगों की आंखें नम थीं। ग्रामीण डार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके घर के बाहर इकट्ठे हुए थे। डार को डोगरीपुरा स्थित उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

फेसबुक पोस्ट में किया था आखिरी सफर की कल्पना

18 जनवरी, 2013 में में डार ने एक पोस्ट लिखा था जिसे पढ़कर आम लोग भावुक हो रहे हैं।  डार ने लोगों को अपने आखिरी सफर की कल्पना करने को कहा था। डार ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, क्या आपने कभी स्वयं से सवाल किया कि मेरी कब्र में मेरे साथ पहली रात को क्या होगा? उस पल के बारे में सोचना जब आपके शव को नहलाया जा रहा होगा और आपकी कब्र तैयार की जा रही होगी। उस दिन के बारे में सोचो जब लोग तुम्हें आपको कब्र तक ले जा रहे होंगे और आपका परिवार रो रहा होगा। उस पल के बारे में सोचो जब आपको कब्र में डाला जा रहा होगा।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad