Advertisement

गणतंत्र दिवस पर पहली बार ऊंट दस्ता नहीं होगा

भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर 66 साल में पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ऊंट की सवारी करते हुए झांकी नहीं पेश करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर पहली बार ऊंट दस्ता नहीं होगा

अधिकारियों ने बताया कि 90 सदस्यीय बीएसएफ का ऊंट दस्ता और बैंड दस्ता इस बार के कार्यक्रम के लिए रिहर्सल नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अधिकारियों का कोई निर्देश नहीं मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में यह दस्ता पहुंचा हुआ है लेकिन इसे रिहर्सल में शामिल नहीं किया जा रहा है क्योंकि इस संबंध में उसे कोई निर्देश नहीं मिल पाया है।

शाही और भव्य अंदाज में सजे ‘रेगिस्तान के जहाज’ ऊंट को सीमा सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है और पहली बार यह ऊंट दस्ता सन 1976 में इस राष्ट्रीय पर्व की झांकी का हिस्सा बना था। इससे पहले सन 1950 से इसकी जगह सेना का ऐसा ही एक दस्ता गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा था।

ऊंट दस्ते में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ऊंट दस्ता हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड का एक अभिन्न हिस्सा था। इसमें दो दस्ते होते थे, एक 54 सदस्यीय सैनिकों का दस्ता तो दूसरा 36 सदस्यीय बैंड का दस्ता। पहला दस्ता ऊंट पर सवार हथियारबंद बीएसएफ सीमा सैनिकों का होता था, दूसरा दस्ता ऊंट पर सवार रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे बैंड‍्समैन का होता था।

अधिकारियों ने बताया कि इस बार 26 जनवरी की परेड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मसलन, इस बार आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी जैसे अर्द्धसैनिक बलों को परेड में शामिल नहीं किया गया है जबकि सेना का श्वान दस्ता और फ्रांसीसी सैनिकों का एक ‌दस्ता पहली बार झांकी पेश करने जा रहे हैं। ऊंट दस्ता 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में भी हिस्सा नहीं लेगा जिसमें पहले वे रायसीना की पहाड़ियों के नार्थ और साउथ ब्लॉक में तैनात रहा करते थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad