Advertisement

झारखंड के गुमला में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या

झारखंड के आदिवासी बहुल गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों की...
झारखंड के गुमला में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या

झारखंड के आदिवासी बहुल गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में एक ही आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्‍या कर दी गई। घटना मंगलवार देर रात की है। टांगी से काटकर इनकी निर्मम तरीके से हत्‍या की गई है।

हत्‍या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है हालांकि वास्‍तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही गुमला के एसपी सहित अन्‍य पुलिसकर्मी घटनास्‍थल पर पहुंच गये हैं। मामले की पड़ताल की जा रही है।

मारे गये लोगों में निकोदिन टोपनो, जोसेफिन टोपनो, भीमसेन्‍ट टोपनो, सिलबंती टोपनो, अल्बिस टोपनो शामिल हैं। आपस में माता, पिता, उनके बेटे बहू और एक पांच साल का बच्‍चा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात घर में घुसकर हत्‍या की घटना को अंजाम दिया गया है। पहली नजर में आपसी विवाद का मामला माना जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad