सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर और पूर्व राज्यपाल अश्वनी कुमार (69) ने खुदकुशी कर ली। उन्होंने शिमला के ब्रॉकहॉर्स स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
अश्विनी कुमार सीबीआई चीफ रहने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी रह चुके थे। बाद में उन्होंने नागालैंड के राज्यपाल पद का दायित्व भी संभाला। वो कुछ समय तक मणिपुर के भी राज्यपाल रहे थे।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अश्विनी कुमार के फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय थाना छोटा शिमला की पुलिस एसएचओ की अगुवाई में छानबीन कर रही है।
शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि मणिपुर और नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
वे अगस्त 2006 से लेकर जुलाई 2008 तक हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पद पर रहे। इसके बाद उन्हें सीबीआई का चीफ नियुक्त किया गया। इस पद पर अश्विनी कुमार 2 अगस्त 2008 से 30 नवंबर 2010 तक रहे।