Advertisement

जी20: राजघाट पहुंचकर विदेशी मेहमानों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने शॉल पहनाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की, जहां विदेशी मेहमानों...
जी20: राजघाट पहुंचकर विदेशी मेहमानों ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने शॉल पहनाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की अगवानी की, जहां विदेशी मेहमानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 नेताओं को ‘अंगरखा’ पहनाकर उनका स्वागत किया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता लीडर्स लाउंज में शांति दीवार पर भी हस्ताक्षर करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सबसे पहले राजघाट पहुंचने वालों में शामिल थीं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस,  एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम और अन्य नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

राजधानी दिल्ली में आज जी20 शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है। राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी विदेशी मेहमान वापस भारत मंडपम जाएंगे। इसके बाद लगभग दो घंटे तक सम्मेलन का तीसरा सत्र शुरू होगा, जिसका नाम वन फ्यूचर है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad