सिंह ने ट्वीट में कहा कि मैंने अपना कर्तव्य का पालन किया लेकिन मीडिया का जो रुख है उससे मुझे वितृष्णा है। बताया जा रहा है कि मीडिया में चल रही नकारात्मक खबरों से सिंह नाराज हुए। अपने ट्वीट में सिंह ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पाक उच्चायोग द्वारा बुलाई गई पार्टी में पार्टी में अलगाववादी नेताओं को निमंत्रण दिया गया था जिसको लेकर भारत में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। बताया जा रहा है कि विदेश मं़त्री सुषमा स्वराज के पार्टी में जाने से मनाही के बाद वीके सिंह को भेजा गया। वीके सिंह की मौजूदगी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। क्योंकि पार्टी में अलगाववादी नेताओ के शामिल होने से सरकार के अंदर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
वीके सिंह खफा क्यों हैं
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित पार्टी में पहुंचे रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने वहां से निकलने के बाद गुस्से के अंदाज में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। सिंह ने कुल छह ट्वीट किए जिनमें तीन ट्वीट में कर्तव्य के बारे में बताया है और तीन ट्वीट में वितृष्णा की परिभाषा दी है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement