Advertisement

वीके सिंह खफा क्यों हैं

पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित पार्टी में पहुंचे रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने वहां से निकलने के बाद गुस्से के अंदाज में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। सिंह ने कुल छह ट्वीट किए जिनमें तीन ट्वीट में कर्तव्य के बारे में बताया है और तीन ट्वीट में वितृष्णा की परिभाषा दी है।
वीके सिंह खफा क्यों हैं

 सिंह ने ट्वीट में कहा कि मैंने अपना कर्तव्य का पालन किया लेकिन मीडिया का जो रुख है उससे मुझे वितृष्णा है। बताया जा रहा है कि मीडिया में चल रही नकारात्मक खबरों से सिंह नाराज हुए। अपने ट्वीट में सिंह ने कहा कि वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पाक उच्चायोग द्वारा बुलाई गई पार्टी में पार्टी में अलगाववादी नेताओं को निमंत्रण दिया गया था जिसको लेकर भारत में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ। बताया जा रहा है कि विदेश मं़त्री सुषमा स्वराज के पार्टी में जाने से मनाही के बाद वीके सिंह को भेजा गया। वीके सिंह की मौजूदगी ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया। क्योंकि पार्टी में अलगाववादी नेताओ के शामिल होने से सरकार के अंदर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad