पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में हजारों करोड़ की चपत लगाकर देश छोड़कर भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लोकेशन की जानकारी सरकार को नहीं है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि नीरव मोदी उनके किसी अधिकारी के साथ संपर्क में नहीं थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अभी उनके लोकेशन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
I can say with confidence that this gentleman is not in touch with any of our officials & frankly at this stage we are not aware about his location: Raveesh Kumar, MEA #NiravModi #PNBFraudCase pic.twitter.com/1fMUamd1pg
— ANI (@ANI) February 16, 2018
रवीश कुमार ने कहा कि नीरव मोदी जिस भी देश में होगा वह वहीं रहेगा। पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद वह कहीं और नहीं जा सकता।
Woh jis country mein hain wahi rahenge, passport suspend hone ke baad woh kahi nahi ja sakte: Raveesh Kumar,MEA #NiravModi #PNBFraudCase pic.twitter.com/0B5USe0mCN
— ANI (@ANI) February 16, 2018
विदेश मंत्रालय ने इस मामले में 2 मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट 4 सप्ताह के लिए निलंबित कर 1 हफ्ते में जवाब देने को कहा है।
रवीश कुमार ने कहा कि हमने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सलाह पर दोनों का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण पर जवाब देने के लिए नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चौकसे को 1 हफ्ते का वक्त दिया गया है।
बुधवार को फर्जीवाड़ा सांमने आने के बाद देशभर में नीरव मोदी के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस दौरान अब तक 5,100 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है।