नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में छह नए भारतीय प्रबंध संस्थान आईआईएम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। नए आईआईएम आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, बिहार के बोध गया, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, महाराष्ट्र के नागपुर, ओडिशा के सांभलपुर और पंजाब के अमृतसर में खुलेंगे। हरेक नए आईआईएम में मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की 140 सीटें होगी और दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी कैट के जरिये होगा।
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पांच नए आईआईएम खोलने का ऐलान किया था। लेकिन आंध्र प्रदेश के विभाजन को देखते हुए एक अतिरिक्त आईआईएम खोलने का फैसला किया गया है। इसके अलावा ओडिशा में पहले भुवनेश्वर में आईआईएम शुरू करने का प्रस्ताव था लेकिन पश्चिमी ओडिशा के लोगों की मांग को देखते हुए अब संभलपुर में आईआईएम खुलेगा।