Advertisement

शिवसेना ने कहा, मोदी ने संप्रग-काल की कई योजनाओं की घोषणा की

नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित योजनाओं के बारे में आलोचनाओं के स्वर उठने शुरू हो गये हैं। शिवसेना ने कहा कि घोषणा में शामिल ज्यादातर योजनाएं संप्रग सरकार के कार्यकाल में शुरू की गयी थीं।
शिवसेना ने कहा, मोदी ने संप्रग-काल की कई योजनाओं की घोषणा की

सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना के मुखपत्र सामना में सोमवार को प्रकाशित लेख के अनुसार, लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके जख्मों पर मरहम लगाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी जरा भी गंभीर थे।

लेख में कहा गया है कि मोदी द्वारा घोषित कई योजनाएं पुरानी हैं और संप्रग सरकार के समय से चल रही हैं। उदाहरण के लिए अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा को 6,000 रुपये देने की घोषणा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 2013 से ही चल रही है। पार्टी ने कहा कि किसानों के लिए घोषित योजनाओं में भी गड़बड़ है। गौरतलब है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक देशव्यापी योजना शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत सरकार देश के सभी, 650  से  ज्यादा जिलों  में  सरकार  गर्भवती  महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण और डिलिवरी,  टीकाकरण और पौष्टिक आहार के  लिए 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी। ये राशि गर्भवती महिलाओं  के  अकाउंट  में  ट्रांसफर  की  जाएगी। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस बात की चर्चा भी थी कि वर्तमान में यह योजना 4 हजार की आर्थिक मदद के साथ देश के सिर्फ 53 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाई जा रही थी।

सामना में प्रकाशित लेख के मुताबिक अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा को 6,000 रुपये देने की घोषणा खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 2013 से ही चल रही है। एक बिजनेस अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार इंदिरा मातृत्व सहयोग योजना नाम से यह योजना वर्ष 2013 से ही चल रही है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad