Advertisement

मीडिया में खबर आने के बाद हेमा ने ट्वीट किया और शूटिंग की फोटाेे भी हटाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में हिंसा की खबर जानने के बाद हिंसा में मारे गए पुलिस अधिकारियों के लिए संवेदना भी प्रकट की तथा अपनी शूटिंग की फोटो को भी ट्विटर से डिलीट कर दिया। हिंसा होने के बाद भी उनको इसकी जानकारी नहीं थी। वह अपने पिक्‍चर के प्रमोशन और शूटिंग में व्‍यस्‍त थीं। उन्‍हें शुक्रवार दोपहर को हिंसा का पता चला और इसके बाद दोपहर को ही उन्होंने कई ट्वीट किए और लिखा कि उन्हें अभी-अभी मथुरा में हुई हिंसा के बारे में पता चला।
मीडिया में खबर आने के बाद हेमा ने ट्वीट किया और शूटिंग की फोटाेे भी हटाई

उन्होंने लिखा, मैं अभी-अभी मथुरा से वापस आई हूं जिसके बाद मुझे वहां हुई हिंसा के बारे में समाचार मिला जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मथुरा मेरे दिल के बेहद क़रीब है और अगर मौजूदगी की ज़रूरत हुई तो मैं वहां जाऊंगी"। हिंसा में मारे गए दो पुलिस अधिकारियों के प्रति हेमा ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने मथुरा के लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और हिंसक तत्वों के बहकावे में न आएं। इससे पहले शुक्रवार सुबह को हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान की अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं। और पिक्‍चर के प्रमोशन की जानकारी दी थी।

इन तस्वीरों के बारे में मीडिया ने लिखा, मथुरा में हुई हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या बढ़ रही है और वहां से सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर शूटिंग की तस्वीरें अपलोड की हैं। कुछ देर बाद मीडिया ने बताया कि हेमा ने ये तस्वीरें डिलीट कर दीं। बाद में उन्होंने ट्विटर पर मथुरा में हुई हिंसा पर संवेदना जाहिर की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad