एक मार्च से देश में कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक इस दौरान 45 से 59 आयु वर्ग वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हित 19 प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनका ही टीकाकरण किया जाएगा। जबकि 60 साल से ऊपर सभी लोग को टीकाकरण किया जाएगा।
सरकार ने टीकाकरण केंद्रों पर जाने से पहले लाभार्थियों को किन-किन बातों को ध्यान में रखना है इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। आइए, जानते हैं हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना है और रजिस्ट्रेशन से लेकर टीकाकरण और इससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स में क्या-क्या जरूरतें होंगी।
टीकाकरण केंद्रों पर जाने के दौरान ध्यान से रखे ये दस्तावेज
-लाभार्थियों को अपना एक फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड या चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) कार्ड लाना होगा।
-यदि आपके पास आधार या EPIC नहीं हैं, तो आप ऑनलाइन पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड भी ला सकते हैं।
-45-59 आयु वर्ग में होने वाले टीके को पंजीकृत मेडिकल पैक्टीसनर द्वारा हस्ताक्षरित कॉमरेडिटी का प्रमाण पत्र रखाना होगा। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर जो दूसरे चरण में कोविड -19 का टीकाकरण करवाना चाहते थे, उन्हें रोजगार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अपने आप को पंजीकृत कैसे करें?
लाभार्थी तीन तरीकों से टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं:
-सीओ-विन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं
-टीकाकरण दिवस पर ऑन-साइट पंजीकरण
-फैसिलेटेड कोहोर्ट पंजीकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है। निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है। निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण सम्बन्धी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी।
गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है। प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में कोविड-19 के टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे। करीब दस हजारों सरकारी सेंटर्स पर टीकाकरण किया जाएगा। ये टीकाकरण मुफ्त में होगा।