Advertisement

होली के रंग में रंगा पूरा भारत

देश भर में आज पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया और सड़कें-गलियां रंगों से सराबोर रहीं। चारों ओर रंगों से पुते चेहरे नजर आए और बच्चों ने छतों से दूसरों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंके। लोगों ने एक-दूसरे को होली मुबारक कहते हुए गले लगाया और ढोल-नगाड़ों की आवाज पर ठुमके भी लगाए।
होली के रंग में रंगा पूरा भारत

 

सुबह से बच्चे एवं युवा सड़कों पर रंगों के साथ उतर आए और दोस्तों एवं परिवारों के साथ होली मनायी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार सौहार्द एवं खुशहाली की भावना का प्रतीक है।

राष्ट्रपति ने कहा, आइए इस साल होली के साथ देश में शांति एवं खुशहाली के नए चरण की शुरुआत करें। उपराष्ट्रपति ने कहा, कामना करता हूं कि इस त्योहार के साथ हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, खुशहाली और खुशी आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि यह पर्व हर जगह खुशी एवं उमंग लाए।

मोदी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं। यह त्योहार हर जगह खुशी और उमंग लाए।

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के हमले में मारे गये सीआरपीएफ के 12 जवानों को श्रद्धांजलि के लिए अर्धसैनिक बलों में कार्यरत सभी जवानों ने आज होली नहीं मनायी।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किसी भी क्षेत्र में होली के जश्न से संबंधित रेजीमेंटल समारोहनहीं मनाने संबंधी आदेश जारी किए। इसके अलावा सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे अन्य बलों ने देश के सबसे बड़ी अर्धसैनिक बल के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए घोषणा की कि वे भी अपने संबंधित प्रतिष्ठानों में रंगों का त्योहार होली नहीं मनाएंगे। बाकी देश में त्योहार के मौके पर रंग खेलने के अलावा लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद उठाते हुए होली मनायी।

करीब एक हफ्ते तक चलने वाली होली के लिए मशहूर मथुरा एवं वृंदावन में लोगों ने पारंपरिक लट्ठमार होली खेली। वृंदावन में रहने वाली सैकड़ों विधवाओं ने भी होली खेली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad