केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। हाल में ही अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है।
बता दें कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 14 अगस्त को कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
दिल्ली एम्स की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस के बाद की देखभाल(पोस्ट कोविड केयर) के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया है। वह ठीक हैं और अस्पताल से ही अपना काम कर रहे हैं।