Advertisement

इंटरनेट वाले कंप्‍यूटरों पर गोपनीय काम नहीं, केंद्र के निर्देश

सरकारी विभागों से गोपनीय सूचनाएं की चोरी पर अंकुश लगान के लिए केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब सरकारी काम के लिए आउटसोर्स किए गए कर्मचारियों की सुरक्षा स्क्रीनिंग को अनिवार्य बना दिया गया है जबकि गोपनीय कामों को इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर पर करने से बचने को कहा गया है।
इंटरनेट वाले कंप्‍यूटरों पर गोपनीय काम नहीं, केंद्र के निर्देश

गृह मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह जारी इन दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि बाय मेमोरी उपकरण को इन कंप्यूटरों पर यूएसबी डाइव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए और फोटो काॅपी मशीन के दुरुपयोग को रोका जाना चाहिए। ये दिशा-निर्देश कॉरपोरेट की शह पर पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मंत्रालय समेत कई मंत्रालयों से गोपनीय सूचनाएं लीक होने के बाद जारी किए गए हैं। 

गृह मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि गोपनीय कार्य के लिए विशेष कंप्यूटर का निर्धारण करें। गौरतलब है कि मानव संसाधन मंत्रालय और कई अन्य मंत्रालयों में आउटसोर्सिंग के जरिए अच्छी खासी संख्या में कर्मचारी काम पर रखे गए हैं। इन दिशा-निर्देशों को सभी ब्यूरो प्रमुखों को भेजा गया है और सुनिश्चित करने को कहा गया है कि एेसे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा स्क्रीनिंग की जाए। 

 

फोटो कॉपी मशीनों के दुरुपयोग पर चिंता 

फोटो काॅपी मशीन के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए गृह मंत्रालय ने कहा है कि संबद्ध सेक्शन के अधिकारी जहां उपकरण लगे हैं उन्हें उनका कोड लाॅक करना चाहिए। फोटोकाॅपी करने वाली मशीनों और अन्य कार्यालय उपकरणों में गणना उपकरणों का बेहतर इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि अनधिकृत फोटोकाॅपी नहीं हो। सीसीटीवी कैमरे भी विवेकपूर्ण तरीके से लगाए जाने चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad