केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इस उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी यह जांच करेगी आखिर इस संवेदनशील मामले से जुड़ी अहम फाइले कैसे गुम हो गई। गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह ही संसद में कहा था कि इशरत मामले में दाखिल किए गए गृह मंत्रालय के दूसरे हलफनामे से संबंधित कई अहम दस्तावेज गायब हैं और इस मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इशरत जहां के मसले पर पूर्ववर्ती सरकार ने जो हलफनामा दायर किया था उसे गलत बताए जाने के बाद वर्तमान सरकार ने परिवर्तित किया था। जिसे लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। आखिर दोनो हलफनामे में क्या अंतर है। सूत्रों के मुताबिक गुजरात पुलिस के हलफनामे में इशरत हो लेकर अलग जानकारी थी तो पूववर्ती सरकार के हलफनामे में अलग जानकारी। इसी को लेकर हंगामा हो रहा है। अब कमेटी इस बात का पता लगाएगी कि आखिर सच क्या है। सूत्रों के मुताबिक कमेटी उन अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी जिन्होने हलफनामा तैयार किया है।