Advertisement

हुड्डा ने खुद वाड्रा के जमीन सौदों की जांच की मांग की थी : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि उनसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे भुपिंदर सिंह हुड्डा ने खुद ही रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों के मामले की जांच कराने की मांग विधानसभा में की थी। हुड्डा वाड्रा के जमीन सौदों की जांच को राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई करार दे चुके हैं।
हुड्डा ने खुद वाड्रा के जमीन सौदों की जांच की मांग की थी : खट्टर

सांपला (हरियाणा) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अब चूंकि जांच शुरू हो गई है, इसलिए उन्होंने इसे राजनीतिक बदला करार देना शुरू कर दिया है। उनका ऐसा कहना यह कहावत साबित करता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। यदि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उन्हें जांच से क्यों डरना ? जांच में सच सामने आ जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 26 महीनों में अलग-अलग स्तरों पर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कई अहम पहलें की हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad