देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मात्र 25 हजार 72 नए मामले आए, 44 हजार 157 रिकवरी हुईं और 389 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जो कि 160 दिनों में सबसे कम हैं। जिसके बाद रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.63% हो गया है।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3,24,49,306
सक्रिय मामले : 3,33,924
कुल रिकवरी : 3,16,80,626
कुल मौतें : 4,34,756
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 7 लाख 95 हजार 543 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 95 हजार 160 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 50 करोड़ 75 लाख 51 हजार 399 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।